!!! मेरी कहानी मेरी जुबानी !!!


इस ब्लॉग की सभी सामग्री मेरे जिंदगी की एक कहानी है इसे महशूस करें तथा अपना मनतब्य जरूर लिखें ׀

Friday, March 18, 2011

सुनामी की कहर - प्रितु सिंह


अब बस भी करो मनमानी |
नहीं तो फिर से कहर ढाएगी सुनामी ||


बंद करो प्रकृति के खिलाफ अपनी शैतानी |
नहीं तो चारो तरफ होंगी पानी ही पानी ||


क्यों करते हो प्रकृति के साथ बेईमानी |
सुधर जाओ वरना पड़ेगी  मुह की खानी ||


परमाणु से धमकाते हैं चीनी और पाकिस्तानी |
मिटटी में मिल जाओगे तुम जैसे हुए जापानी ||


बम, तोप और मिसाईल से सब हो गएँ हैं अभिमानी|
सब मरेंगे एक साथ जब आएगी सुनामी ||


अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर  है पूरी फिल्म है बनानी |
जब तक फिल्म हिट न हो जाये करते रहो मनमानी ||


सब कहते हैं हम हैं हिन्दुस्तानी तुम हो पाकिस्तानी |
सुधर जाओ नहीं तो याद आएगी नानी जब तबाही लाएगी सुनामी ||